महासमुन्द

दो माह के भीतर रोपवे निर्माण काम होगा पूरा-द्वारकाधीश
31-Mar-2023 3:27 PM
दो माह के भीतर रोपवे निर्माण काम होगा पूरा-द्वारकाधीश

रोपवे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे संसदीय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 31 मार्च।
खल्लारी क्षेत्र की राजमाता चंडी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु रोक पर निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण पर है, जिसका निरीक्षण करने कल छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारकाधीश यादव रोपवे निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे तथा रोपवे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि चैत्र नवरात्र के पर्व के दौरान खल्लारी विधायक व शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव विधानसभा क्षेत्र के माता तीर्थों के दर्शन को निकले थे, इसी दौरान उन्होंने खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी मां खल्लारी की पूजा अर्चना की, तत्पश्चात खल्लारी माता के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को सुगमता के लिए बनाए जा रहे रोपवे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया वह शीघ्र ही काम पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से चर्चा के दौरान संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने बताया कि मां खल्लारी के दर्शन के लिए उनके भक्तों श्रद्धालुओं को लंबी सीढिय़ों से चढक़र जाना पड़ता है। भक्तजनों की सुगमता के लिए रोपवे निर्माण का कार्य जारी है और वह 2 माह के भीतर पूरा हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन में सुगमता प्राप्त होगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि राजू चंद्राकर एल्डरमैन नवनीत सलूजा सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर दुर्गेश यादव गोलूसाहू सेतराम बघेल रुपेश गोयल संतोष चक्रधारी तूफान दीवान नवल किशोर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news