रायगढ़

हफ्ते भर थमे रहेंगे भारी वाहनों के पहिये
05-Apr-2023 4:48 PM
हफ्ते भर थमे रहेंगे भारी वाहनों के पहिये

तमनार क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीण कल से करेंगे चक्का जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल।
बढ़ते प्रदूषण, गाडिय़ों की रफ्तार व अन्य कई समस्याओं को लेकर जिले के औद्योगिक क्षेत्र तमनार के ग्राम झिकाबहाल चौक में आगामी 6 अप्रैल से 1 हफ्ते के लिए चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत झिकाबहाल, बुडिय़ा, टिहलीरामपुर और लिबरा के ग्राम प्रमुख सरपंचों के द्वारा तहसीलदार को दी गई है।

तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि झिकाबहाल एवं आसपास के ग्रामीण जनता अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सडक़ों पर चलने वाली गाडिय़ों की रफ्तार काफी तेज है, जिससे दो पहिया वाहन चालकों और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही पूरा इलाका प्रदूषित हो चुका है जिससे आम जनता त्रस्त हो चुके हैं। नायब तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में लगे डामर प्लांट और उद्योगों की चिमनियों से निकलने वाली धुआं से फलदार वृक्ष जैसे आम और महुआ जैसे वृक्ष पर फल नहीं लग रहे हैं, वही क्षेत्र में उपजने वाली फसल भी खराब हो रही है। साथ ही साथ प्रदूषण की भयावह स्थिति की वजह से अनेकों बीमारियां फैल रही है। लोगों में चर्म रोग दमा जैसे शिकायतें आ रही हैं।

कोयले की खदानों में तीव्र गति से ब्लास्टिंग किया जा रहा है, जिसका असर आसपास के रहवासियों के मकानों पर देखा जा रहा है। ब्लास्टिंग की वजह से होने वाले कंपन से दीवारों पर दरारे आने लगी है। खपरैल से निर्मित छत से खपरैल गिरने लगे हैं।
कोयला और फ्लाईएश ढोने वाली गाडिय़ों की रफ्तार, कोल खदानों में ब्लास्टिंग से होने वाली क्षति, बढ़ते प्रदूषण को लेकर लिबरा के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी दो बार चक्का जाम किया जा चुका है। लेकिन प्रशासन और प्रबंधन की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए थे और चक्का जाम खोल दिया गया था। एक बार फिर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और उद्योगपतियों पर आरोप लगाया है कि उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। जिस वजह से झिकाबहाल चौक में 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आगामी 1 सप्ताह के लिए चक्का जाम किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news