सरगुजा

महापौर ने किया 69.36 लाख घाटे का बजट प्रस्तुत
05-Apr-2023 7:35 PM
महापौर ने किया 69.36 लाख घाटे का बजट प्रस्तुत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 अप्रैल। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में बुधवार को महापौर डॉ. अजय तिर्की ने निकाय के वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आयोजित वार्षिक बजट को प्रस्तुत किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित आय राशि रूपये चार अरब, बारह करोड़, सैंतीस लाख चौरासी हजार  के विरुद्ध राशि रूपये चार अरब, तेरह करोड़, सात लाख, बीस हजार का व्यय अनुमानित किया गया है। तद्नुसार यह रुपये 69.36 लाख के घाटा का बजट प्रस्तुत किया गया। 

डॉ. तिर्की ने कहा कि निकाय के इस वित्तीय बजट में आम नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं यथा-स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सडक़ एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन कार्यों हेतु पर्याप्त प्रावधान रखा गया है, इसके साथ ही बजट में प्रमुख रूप से गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान का प्रावधान किया गया है। नगरीय क्षेत्र में निवासरत् आवासहीन परिवारों को उपयुक्त आवास उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अन्तर्गत अद्यतन 5254 आवासीय ईकाईयों के निर्माण की स्वीकृति शासन से प्राप्त किया जाकर वर्तमान में कुल 2560 आवास पूर्ण तथा 1704 आवास निर्माणाधीन है। 

इसके अतिरिक्त एएचपी घटक के अन्तर्गत नमनाकला, फुन्दुरडिहारी में 261 ईकाई लागत राशि 1124.82 लाख, सुभाष नगर में 1276 ईकाई लागत राशि 5475.91 लाख एवं लक्ष्मीपुर में 1885 ईकाई लागत राशि 8355.15 लाख का कार्यादिश जारी कर दिया गया है। सुभाषनगर में 493 आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उक्त  निर्माणाधिन आवास के पात्र हितग्राहियों का चिन्हाकन करते हुए आवंटन की कार्यवाही किया जावेगा। इसके साथ साथ नगरीय क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों के अन्तर्गत प्राथमिकता के क्रम में सडक़ों का निर्माण, सामुदायिक भवन, नवीन कार्यालय प्रशासनिक भवन, वर्षा एवं निस्तारी जल के निकासी हेतु नालियों तथा पुल-पुलियों का निर्माण निरंतर किया जा रहा है, तथा आगामी वित्तीय वर्ष में भी इन कार्यों हेतु पर्याप्त प्रावधान रखा गया है। 

स्थानीय स्तर पर खेल को बढ़ावा देने व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी  तैयार कराये जाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया अन्तर्गत नवागढ़ श्रीगढ़ में फुटबॉल / एथलेटिक ट्रेक स्टेडियम एवं पी.जी. कॉलेज हॉकी मैदान के विकास कार्य हेतु बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है व राशि स्वीकृत हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। माँ महामाया देवी प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु राशि रू. 49.30 लाख की स्वीकृति शासन से प्राप्त कर ली गई है। जिससे माँ महामाया कॉरिडोर एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।

पर्यावरण एवं जल संरक्षण कार्य के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र में स्थित विभिन्न तालाबों के संरक्षण, संवर्द्धन एवं प्राकृतिक जल स्त्रोतों में गंदे पानी के प्रवेश को रोकने हेतु एकीकृत योजना के अनुसार कार्य पूर्ण 7 किया जाना इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित किया गया है।

निगम के प्रस्तावित बजट वर्ष 2023-24 में विभिन्न विकासोन्मुखी कार्यों के साथ-साथ इस बजट में नगरीय क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अधोसंरचनात्मक विकास हेतु आवश्यक विभिन्न घटकों का पूर्ण समावेश करते हुए यह बजट प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news