रायगढ़

सरकार की पौनी पसारी योजना अधर में आबाद नहीं हो सका बाईरदादर रोड़ का सब्जी पसरा
06-Apr-2023 4:29 PM
सरकार की पौनी पसारी योजना अधर में  आबाद नहीं हो सका बाईरदादर रोड़ का सब्जी पसरा

सडक़ों पर सज रही अब भी दुकानें 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 अप्रैल।  शहर की सडक़ों में बैठे सब्जी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के लिए पौनी पसारी योजना की शुरूआत की गई, लेकिन एकाध जगह को छोड़ कर कोई भी पसरा आबाद नहीं हो सका। मोदी नगर में तो हाल ही में पौनी पसरा की शुरूआत की गई, लेकिन यहां भी यह योजना फेल होते नजर आ रही है।

स्टेडियम से बोइरदादर रोड पर बैठे सब्जी व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के लिए मोदी नगर में पौनी पसारी योजना के तहत पसरा निर्माण किया गया। पानी की सुविधा के लिए हैंडपंप लगाया गया, तो बिजली की भी व्यवस्था की गई, लेकिन यहां सब्जी व्यवसायी जाना नहीं चाहते। निगम ने सभी सब्जी व्यवसायियों को वहां शिप्ट भी किया, पर स्थल चयन सही जगह नहीं होने से ग्राहक यहां तक नहीं पहुंच रहे। इससे सब्जी व्यवसायियों को काफी नुकसान हो रहा था। ऐसे में सब्जी व्यवसायी पुन: स्टेडियम रोड पर अपनी दुकान लगाने लगे और मोदी नगर सब्जी पसरा सूना पड़ा है। इससे यह स्पष्ट है कि यहां निगम की यह योजना यहां फेल हो चुकी है।

रात में असामाजिक तत्वों का अड्डा

मोदी नगर पसरा में अब सन्नाटा पसरा है। आसपास की लोगों की माने तो धीरे-धीरे यह रात में असामाजिक तत्वों का अड्डा भी बनते जा रहा है। वहीं सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि अगर ग्राहक ही नहीं आए तो वहां बैठने से क्या फायदा। व्यवसायियों ने प्रारंभ में कुछ दिन वहां दुकान लगाया, पर दुकानदारी नहीं हो सकी। जिसके कारण अब वे उस पसरा में जाना नहीं चाहते और अगर यही हाल रहा तो मोदी नगर पसरा निर्माण के नाम पर निगम द्वारा खर्च किया गया सरकारी खजाना व्यर्थ में चला जाएगा।

क्या कहते हैं वार्ड पार्षद

इस संबंध में वार्ड के पार्षद प्रतीक विश्वास का कहना है कि पसरा का निर्माण जहां हुआ है। वह सडक़ से अंदर है और इसी वजह से सब्जी व्यवसायी यहां बैठ नहीं रहें। हालांकि यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाना है। जिसके बाद यहां चहल-पहल बढ़ जाएगी और पसरा का लाभ व्यवसायियों को मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news