रायगढ़

नियम तोड़ा तो खींच जाएगी फोटो और बन जाएगा वीडियो
06-Apr-2023 4:31 PM
 नियम तोड़ा तो खींच जाएगी फोटो और बन जाएगा वीडियो

महज 20 दिनों में 87 शिकायतें, 53 का कटा चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 अप्रैल।  शहर में यातायात व्यवस्था का बुरा हाल किसी से छुपा नहीं है। हर चौक-चौराहों पर यातायात जाम से लोग जुझते रहते हैं। यही नहीं हर दिन यातयात नियमों का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है जिस पर लगाम लगाने के लिये यातायात पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा एक वाट्सअप नंबर जारी किया गया, जिसमें कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाईक का नंबर और फोटो वीडियो भेज सकता था। जिसके बाद यातायात पुलिस उसका एमव्ही एक्ट की कार्रवाई करती। ऐसे में 17 मार्च को यह वाट्सअप नंबर जारी किया गया और लगभग आज 20 दिनों में 87 शिकायतें आ चुकी है। जिसमें से 53 वाहनों चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है तो करीब 34 शिकायतें प्रक्रिया में है।

जिले भर से आ रही शिकायतें

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वाट्सअप नंबर जारी करने के बाद से लगातार शिकायतें आ रही है। इसमें रायगढ़ के अलावा ग्रामीण के साथ पूरे जिले भर से सूचनाएं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आ रही है जिस पर लगातार आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

लोगों को होना पड़ेगा जागरूक

शहर में अगर यातायात व्यवस्था में सुधार लाना है तो इसके लिये रह किसी को जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि यह किसी एक विभाग के भरोसे दुरूस्त नहीं हो सकती। इसके लिये अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो जागरूकता का परिचय देते हुए लोगों का उसकी सूचना यातायात पुलिस को देनी चाहिए। साथ ही खुद को भी यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए।

क्या कहते हैं यातायात डीएसपी

इस संबंध में यातायात विभाग के डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिये लगातार प्रयास जारी है। पूर्व में इसके लिये एक वाट्सअप नंबर भी जारी किया गया था जिस पर हर दिन शिकायतें आ रही है। अब तक 87 शिकायतें आ चुकी है, जिसमें 53 वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news