बीजापुर

3 महीने रेकी के बाद वन अमले के हाथ आये वाहन सहित सागौन
09-Apr-2023 9:26 PM
3 महीने रेकी के बाद वन अमले के  हाथ आये वाहन सहित सागौन

भोपालपटनम वन अमले की बड़ी कार्रवाई, 165 नग सागौन चिरान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर,  9 अप्रैल।
पड़ोसी राज्य तेलंगाना व महाराष्ट्र से लगे जिले के अंतिम छोर पर बसे भोपालपटनम में बीती रात वन अमले ने एक पिकअप का पीछा कर उसमें से बड़ी संख्या में सागौन चिरान सहित आरोपी को पकड़ा गया। वन अमले की यह कार्रवाई तीन महीने की रेकी के बाद सफल हुई है। 

भोपालपटनम वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार की रात करीब एक बजे पटनम बस्ती से होकर एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार से होकर तिमेड़ की ओर जा रही थी। तभी वन अमले को शक हुआ और वाहन का पीछा करते हुए उसे नाके में रोका गया।  रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से सवा घनमीटर सागौन 65 नग चिरान  बरामद हुआ हैं। जिनकी अनुमानित लागत 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई हैं।

 रेंजर सिंह ने बताया कि पकड़े गए सागौन व वाहन को जब्त  डिपो में रखा गया हैं। वहीं वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। रेंजर सिंह के मुताबिक वाहन से एक बिल भी बरामद हुआ है, जो सुनील टिम्बर डारा पारा बीजापुर के नाम से हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बिल फर्जी लग रहा हैं। उन्होंने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही हैं। रेंजर के मुताबिक तीन महीने से इसकी रेकी की जा रही थी। जिसे शनिवार को पकड़ा गया है।


 
वहीं दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक जिस पिकअप वाहन को वन अमले ने पकड़ा है, वह सागौन चिरान ले कर तेलंगाना जा रही थी। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news