बीजापुर

तोयनार पोटाकेबिन में मनाई अंबेडकर की जयंती
14-Apr-2023 9:18 PM
तोयनार पोटाकेबिन में मनाई अंबेडकर की जयंती

बीजापुर, 14 अप्रैल। शुक्रवार को तोयनार पोटाकेबिन में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान पोटाकेबिन के छात्रों व कर्मचारियों में उत्साह का माहौल रहा।

तोयनार पोटाकेबिन के अधीक्षक  इक़बाल खान व अनुदेशकों द्वारा भीम गीत के धुन पर रैली निकाली गई, जो बाबा साहब के प्रतिमा तक गई। यहां बाबा साहेब के द्वारा देश के लिए किए गए योगदानों का संदेश दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी, कर्मचारियों द्वारा खुशी में  रैली पर पुष्प वर्षा की गई।
 
रैली के बाद जिला पंचायत सदस्य, थाना प्रभारी, सरपंच ,उपसरपंच एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पोटाकेबिन अधीक्षक इक़बाल खान द्वारा अपने संबोधन में ग्रामवासियों एवं बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अम्बेडकर जयंती हम सब भारतवासियों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए ,यदि हम उनके योगदानों का स्मरण न करें तो हमारे वर्तमान अस्तित्व की पहचान कैसे होगी।    

 उन्होंने कहा कि हम इसे आने वाले पीढ़ी तक कैसे पहुँचा सकेंगे। उनके प्रयासों से आज हम सबमें भाईचारा है। हम सब एक है। बाबा साहब ने मानव-मानव  में जाति-पाति का  भेदभाव मिटाकर, समानता का अधिकार दिलाकर गर्व से जीने का अधिकार दिलाया, ऐसे महान व्यक्ति, कुशल संविधानवेता, न्यायविद, सामाजिक शिक्षा शास्त्री ,प्रेरणापुरुष और राष्ट्रवादी होने के साथ -साथ साहित्य के विद्वान बताया गया। 

इस अवसर पर थाना प्रभारी, सरपंच विजय शाह , उपसरपंच जगदीश ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक इक़बाल खान ने किया। सभा का समापन मिष्ठान एवं चॉकलेट वितरण कर किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news