बीजापुर

डॉ. अंबेडकर जयंती पर सद्भावना रैली और आम सभा
14-Apr-2023 9:50 PM
डॉ. अंबेडकर जयंती पर सद्भावना रैली और आम सभा

बीजापुर,  14 अप्रैल। शिक्षित, संगठित और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने के डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सूत्र वाक्य को आत्मसात करने के आव्हान के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती इंदिरा गांधी सांस्कृतिक मैदान में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुवात बाइक रैली निकालकर की गई। बाइक रैली मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नए बस स्टैंड में स्थित डॉ बीआर अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंची। जहां समाज प्रमुखों द्वारा दीप जलाकर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उत्साही युवाओं द्वारा यहां सामूहिक नृत्य किया गया। जिसके बाद वापस बाइक रैली मुख्य समरोह स्थल पर पहुंची। इंदिरा गांधी सांस्कृतिक मैदान में बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि आज हमने जो मुकाम हासिल किया है, वह बाबा साहब की देन है। स्वतंत्र भारत में देश का संविधान बनाने, कानून बनाने और सभी को समान हक देने के लिए बाबा साहब हमेशा याद किए जायेंगे।  बाबा साहब ने शोषित, पीडि़त, दलित और महिलाओं सहित सभी वर्गों, धर्मों के लिए समान अधिकार दिए। बाबा साहब के मूल वाक्य शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो में सभी वर्गों का हित निहित है। आमसभा में सभी वक्ताओं ने शिक्षित होने और संगठित होने पर बल दिया।

कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर डीईओ बीआर बघेल ने कहा की आज भी यह इलाका शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है। महिला साक्षरता का दर भी काफी कम है। आज सभी अपने बच्चों सहित आसपास के बच्चों को स्कूल भेजने का प्रण लें। कार्यक्रम को सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अशोक तलांडी, डॉ नारायण झाड़ी,  कमलदास झाड़ी, मनीष सोनवानी, अमित कोरसा, कैलाश रामटेके,सहित अन्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव,सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू, कमलेश पैकरा, गुज्जाराम पवार, इस्तारी साय, श्रीमती जमुना सकनी, सहदेव निषाद,  जितेंद्र कोन्ड्रा, एम बसंत सहित 19 विभिन्न समाज के प्रतिनिधि व सैकड़ों लोग मौजूद थे।

शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत 
शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक श्री विक्रम मंडावी ने पुरस्कृत किया। बीजापुर अंचल तोयनार की डॉ सृष्टि कटला, भोपालपट्टनम से डॉ आसिफा खान, ताकीलोड से डॉ प्रीति भवानी, आदिविष्णु नक्का, अंशिका विश्वकर्मा 10वीं में जिले में प्रथम, नंदनी शर्मा , प्रचेता राजपूत, साक्षी गुप्ता 12 वीं में जिले में प्रथम, आयुषी मिश्रा और मानशवी कोंड्रा को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news