बीजापुर

आवापल्ली में संविधान निर्माता की प्रतिमा स्थापित कर बुजुर्गों का किया सम्मान
15-Apr-2023 9:53 PM
आवापल्ली में संविधान निर्माता की प्रतिमा स्थापित कर बुजुर्गों का किया सम्मान

जिपं उपाध्यक्ष कारम ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भोपालपटनम/ बीजापुर, 15 अप्रैल।
शुक्रवार को भारतरत्न व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आवापल्ली व मुरदण्डा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आवापल्ली में जहां बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की गई तो वही मुरदण्डा में बुजुर्गों का सम्मान किया गया।
 
बाबा साहब की 132वीं जयंती के मौके पर उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली के हाई स्कूल चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कमलेश कारम ने विधि विधान पूर्वक बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कर माल्यापर्ण किया। इस दौरान जय भीम, बाबा साहब जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री अनीता तेलम, जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा, विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, जनपद उपाध्यक्ष श्रीनिवास,  राजेश वासम, वीरेंद्र वासम,  रत्ना सोढ़ी, सरपंच मीनाक्षी नोल्ली, जनपद सदस्य शंकरैया माड़वी सहित अन्य जनप्रतिनिधि समाज प्रमुख व स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

वहीं ग्राम मुरदण्डा में महार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कमलेश कारम ने यहां पहुंचकर सबसे पहले बाबा साहब के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने यहां बुजुर्ग दुर्गा चापडी, चन्द्रया झाड़ी, एलआर चापडी, दुर्गम समैया, चापडी रमन्ना, श्रीमती कांतामवी, लक्ष्मी झाड़ी जी, वेकयम्मा चापडी, गौरम्मा मुलगेलजी का शॉल गमछा भेंट कर उनका सम्मान किया।

छोटे बच्चों के द्वारा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। वहीं मुरदण्डा से  आवापल्ली गांधी चौक तक विशाल बाइक रैली निकाली गई। जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news