बीजापुर

एसडीएम कार्यालय भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन
16-Apr-2023 2:45 PM
एसडीएम कार्यालय भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 16 अप्रैल। आज ब्लॉक मुख्यालय भोपालपटनम में मुख्य अतिथि  उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक बीजापुर विक्रम शाह मंडावी ने नवीन अनुविभागीय (राजस्व) एसडीएम कार्यालय भवन  का भूमिपूजन किया।
एसडीएम कार्यालय बन जाने से लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। नए एसडीएम भवन के बन जाने से लोगों को जाति प्रमाण पत्र, इत्यादि दस्तावेज तत्काल प्राप्त करने में मदद मिलेगी। जमीन एवं राजस्व मामलों का निपटारा भी तुरंत होगा।

इस अवसर पर दर्जी समाज के अध्यक्ष के द्वारा जमीन की मांग करने पर विधायक ने तहसीलदार को तत्काल जमीन आबंटित करने निर्देश दिए गए। पेंशन संघ के अध्यक्ष के द्वारा कर्मचारी भवन की मांग की गई। जिसका तत्काल कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस कार्यक्रम में शंकर कुडियाम  अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर, एवं  लालू राठौर  अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर,  बसंत राव ताटी  जिला पंचायत बीजापुर, श्रीमती सरिता चापा  जिला पंचायत सदस्य दीपक कुमार उइके एसडीएम भोपालपटनम,  तहसीलदार सूर्यकांत, मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस बी गौतम, बीईओ कंडिक नारायण, एबीईओ कमल सिंह कोर्राम, बीआरसी मिर्जा खान, सुरेंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई, सुश्री रिंकी कोरम, कामेश्वर गौतम  अध्यक्ष कृषि उपज मंडी जिला बीजापुर, अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, संतोष बोरे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, सालिक राम नागवंशी, जनपद सदस्य सुनिल गुरला, के.जी. सत्यम, टी. गोवर्धन, यालम राममूर्ति, पार्षद विजार खान, अरुण वासम, शेख रज्जाक, नीरज सुनारकर, एट्टी सुनीता, सपना काटरेवला, विजयलक्ष्मी, डी. शशिकला, आशा आत्मकुरी, अरुण कोरम, पार्वती गौतम, सुकना तलांडी, रवि पेरमल, हितेंद्र पामभोई आर आई, इतवारी राम कश्यप पटवारी, देवेंद्र संगारती, पटवारी, गुरला पटवारी,  एवं क्षेत्र के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news