बीजापुर

बाबा साहब की जयंती पर निकली भव्य रैली, नगर में गूंजे जय भीम के नारे
16-Apr-2023 9:36 PM
बाबा साहब की  जयंती पर निकली भव्य रैली, नगर में गूंजे जय भीम के नारे

   विधायक का गजमाला पहनाकर किया स्वागत   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 16 अप्रैल।
भारत रत्न संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती महार समाज ने भव्य रूप से मनाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए विधायक विक्रम मंडावी का महार समाज अध्यक्ष सुरेश चन्द्राकर के नेतृत्व में गजमाला पहनाकर स्वागत किया गया। 

यहां कार्यक्रम के पहले नये बस स्टैंड के पास स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर महार समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्राकर ने माल्यार्पण किया। इसके बाद यहां से सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे समाज के लोगों ने भव्य रैली निकाली, जो विधायक निवास तक जाकर वापस बस स्टैंड के पास कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस बीच रैली में डीजे की धुन पर लोग थिरकते नजर आए और जय भीम के नारे नगर में गूंजते रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी का महार समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्राकर ने नेतृत्व में गजमाला पहनाकर स्वागत किया। 

अध्यक्ष सुरेश चन्द्राकर के अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में राजधानी से यहां पहुंचे वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी पर विस्तार से अपनी बात रखी। वहीं विधायक विक्रम मंडावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान रचयिता के साथ ही प्रख्यात शिक्षाविद व समाज सुधारक भी थे। साथ ही उन्होंने अपने जीवन को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। ये उन्हीं की देन है जो आज मैं आप हम सब स्वंत्रत होकर घूम रहे हैं, बोल रहे हैं। यही संविधान की देन हैं। 

वहीं जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्राकर ने कहा कि बाबा साहब बुद्ध व कबीर की परंपरा के क्रांतिकारी मनीषी थे। वहीं चन्द्राकर ने बाबा साहब के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, मोहम्मद जाकिर खान, नागेश दुर्गम, राजेन्द्र दुर्गम, मनीष झाड़ी, नंदू, बबलू गांधरला, विष्णु दुर्गम, डीएस राम, जी मल्लाराम, विजय चन्द्राकर आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news