बीजापुर

कांग्रेस की नैमेड बाजार में नुक्कड़ सभा
17-Apr-2023 9:44 PM
कांग्रेस की नैमेड बाजार में नुक्कड़ सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 अप्रैल।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह लगातार जारी है। आज से लगातार 6 दिनों तक बीजापुर जिले में अलग अलग जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा। आज जय भारत सत्याग्रह के तहत नैमेड में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने  लोगों को बताया कि मोदी सरकार व अड़ानी के बीच क्या रिश्ता है,राहुल गांधी मोदी सरकार से बार बार एक ही सवाल क्यों पूछ रहे हंै,कि उद्योगपति गौतम अडानी की शैल कम्पनियों में जो 20 हजार करोड़ रुपये है वो किसके है, विधायक विक्रम ने कहा कि यही सवाल मोदी को चुभता है, और राहुल गांधी को परेशान कर रही है।लेकिन राहुल गांधी के खिलाफ की गई अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस पूरे देश मे जय भारत सत्याग्रह शुरू कर अपना विरोध दर्ज करा रही है। नैमेड  नुक्कड़ सभा में विधायक विक्रम ने कहा कि अड़ानी समूह ने देश का सबसे बड़ा घोटाला किया है,सारी विपक्षी पार्टीयां घोटाले की जांच की मांग कर रही है,लेकिन सत्ता में बैठी मोदी सरकार है कि घोटाले की जांच कराने को तैयार नहीं है।

जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि  भाजपा जनहित वाली नहीं अपितु जनविरोधी पार्टी है,वह सिर्फ अड़ानी जैसे व्यापारियों का साथ दे रही है। इसी के चलते आज महंगाई,भरस्टाचार चरम पर है,आने वाले दिनों में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है।

नुक्कड़  सभा के दौरान उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म,जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप, बोदी ताती जनपद अध्यक्ष बीजापुर, सुख मती मांझी नगर पंचायत अध्यक्ष भैरमगढ़,  पुरसोत्तम सल्लुर  नगर पालिका उपाध्यक्ष बीजापुर, सुखदेव नाग  महामंत्री जिला कांग्रेस बीजापुर सहित सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news