गरियाबंद

बी एड प्रशिक्षणार्थियों ने किया इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ का भ्रमण
19-Apr-2023 3:31 PM
बी एड प्रशिक्षणार्थियों ने किया इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ का भ्रमण

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अप्रैल।
बीएड पाठ्यक्रम में शामिल विषय-कला शिक्षण दितीय सेमेस्टर के व्यवहारिक अनुभव एवं प्रयोजना कार्य के लिए सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा शिक्षा संकाय में प्रशिक्षणरत बीएड प्रशिक्षणार्थियों को इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी ने इस प्रकार के विषय अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण को प्रशिक्षणार्थियों की विषय के प्रति व्यवहारिक ज्ञान के लिए अति आवश्यक बताते हुए प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किए। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कला शिक्षण से जुड़े हुए प्रशिक्षणार्थियों को कला एवं संगीत के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों से अवगत करा कर कला एवं संगीत के महत्व से प्रशिक्षणार्थियों को रूबरू कराना था।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के भ्रमण प्रशिक्षणार्थियों ने वहां पर संचालित प्रमुख पाठ्यक्रम को समझने के साथ-साथ प्रायोगिक कक्षाओं का भी अवलोकन करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को जाने संगीत विश्वविद्यालय में चल रहे हैं। कक्षाओं गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला मुतिकला को देखकर मंत्रमुग्ध हुए।

कला शिक्षण प्रयोजना कार्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा संकाय के विषय सहायक प्राध्यापक नयना पहाडिय़ा एवं सहायक प्राध्यापक लोमश कुमार साहू के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।
बी एड प्रशिक्षणार्थियों में अनिकेत ढिढी, छबिलाल, विजय सोनी, खोमन ध्रुव, मिथलेश कंवर, पायल साहू, झरना यादव, दीक्षा श्रीवास, तारणी साहू, नेहा साहू शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news