गरियाबंद

गौ अभ्यारण्य व गौहत्या निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू करने ज्ञापन
19-Apr-2023 8:56 PM
गौ अभ्यारण्य व गौहत्या निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू करने ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 19 अप्रैल। गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक जिलों में गौ-अभ्यारण्य बनाने एवं गौहत्या निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू किए जाने की मांग को लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी  व भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा एक दिवसीय धरना दे प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी व भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा गांधी मैदान में  गौवंश संरक्ष्ण एवं संवर्धन के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में गौ अभ्यारण बनाने एवं गौहत्या निषेध कानून को प्रभावी से लागू करने के लिए धरना पश्चात रैली निकाल कलेक्ट्रेरेट पहुँच प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपे। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी  व भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग मौजूद रहे।

गौमाता भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का महत्वपूर्ण आधार है। प्राचीनकाल से ही भारतीय समाज में गौमाता का स्थान पूज्यनीय रहा है। ऋषि-मुनियों, साधू-संतों के साथ ही आम जनमानस की भी गौमाता के प्रति अटटू श्रद्धा सदा से ही रही है।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी  के तान सिंह साहू व भगवती मानव कल्याण संगठन के नीलकण्ठ  के नेतृत्व में प्रधनमंत्री के नाम सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि के साथ ही गौमाता आर्थिक एवं समाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। जहाँ गौमाता का दूध, दही, घी आदि का उपयोग खाद्य पदार्थ के रूप में किया जाता है वहीं गोमूत्र व गोबर का उपयोग चिकित्सा एवं खाद व कीटनाशक आदि बनाने में किया जाता है।

 गौमाता सकारात्मक ऊर्जा से सदा परिपूर्ण रहती है जो वातावरण को पवित्र व स्वच्छ भी बनाती है, लेकिन वर्तमान समाज के लिए यह बेहद खेद का विषय है कि हम प्रकृति की दी हुई इतनी महत्वपूर्ण, अद्वितीय एवं अलौकिक कृति को उचित वातावरण भी नही दे पा रहे जो मानव समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस संदर्भ में वर्तमान समाज की व्यवस्था इतनी विकृत हो चुकी है कि गौमाता को सडक़ों व चौराहों पर ही छोड़ दिया जाता है। उनके चरने की भूमि धीरे-धीरे खत्म हो चुकी है जिससे वह भूख-प्यास व रोगों के कारण मर रही है एवं सरकारी गौशालाएं अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार की वजह से विफल हो रही हैं। साथ ही गौवंशों की प्रतिदिन हो रही हत्या सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत कर रही है।

भगवती मानव कल्याण संगठन एक जनकल्याणकारी संगठन है जो पिछले 30 वर्षों से धर्मसम्राट युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में समाज को नशे-मांसाहार, जातीयता - छुआछूत एवं संप्रदायिकता जैसी महामारियों से बचाने एवं समाज के लोगों को चरित्रवान व चेतनावान बनाने के साथ ही गौसेवा के क्षेत्र में भी कार्यरत है। अत: गौ संवर्धन व संरक्षण के लिए मांग पत्र प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news