रायपुर

एक्सिस बैंक फर्जीवाड़ा में एक और गिरफ्तारी, बैंगलोर से पकड़ लाई
20-Apr-2023 7:16 PM
एक्सिस बैंक  फर्जीवाड़ा में एक और गिरफ्तारी, बैंगलोर से पकड़ लाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अप्रैल। डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक  फर्जीवाड़ा मामले एक और गिरफ्तारी हुई है। इसमें अब तक कुल 10 लोग पकड़े जा  चुके हैं। आज गिरफ्तार युवक इसरार सलीम  मूलत:  बैंगलोर कर्नाटक का निवासी है।उसे ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर लाया गया है। इसमें अब तक नगदी रकम 2 करोड़ 34 लाख रूपये जब्त किये गये है । इसरे अलावा अलग - अलग बैंक खातों में जमा 1 करोड़ 18 लाख रूपये को भी होल्ड कराया गया है।

इस फर्जीवाड़े में  संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में टीमें रवाना  किये जा रहे है।आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी, 409, 419 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है।

पिछले वर्ष एक्सिस बैंक के कलस्टर हेड बी.आनंद ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया था  कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया।  उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया। इस प्रकार आरोपियों ने  बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के इरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16करोड़ 40लाख 12,655/- रूपये की धोखाधड़ी की। इस  प्रकरण में 5 आरोपियों को रायपुर/दुर्ग, 2  को हैदराबाद, 1-1 बैंगलोर, मुंबई से कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर कर्नाटक निवासी इसरार सलीम के जम्मू एवं कश्मीर बैंक  के खाते में 1,98,38,998/- रूपये प्राप्त कर अपनी पत्नी, भाई तथा अन्य परिचितों के खाते में ट्रांसफर करने के साथ स्वयं पर खर्चा करना बताया गया। रायपुर से गई पुलिस ने दो दिन पहले  इसरार सलीम निवासी म.नं. 510 दिव्या निलाया कलम्मा स्ट्रीट आई.टी.सी. मेन रोड आर.एस. पलया कमान हल्ली  बनासबाड़ी उत्तर बैंगलोर को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news