रायपुर

बिना नींव का डिवाइडर
20-Apr-2023 7:18 PM
बिना नींव का डिवाइडर

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’

मुख्यमंत्री, पीडब्लूडी मंत्री, मुख्य सचिव समेत सभी आला नेता-अफसर निर्माण कार्यो में गुणवत्ता (क्वालिटी)में ढिलाई बर्दास्त न करने की बातें कहते हैं,निर्देश देते हैं। इनका फील्ड में कितना पालन होता है कि राजधानी में ही दिखाई दे रहा है। दूरस्थ अंचल में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का हाल समझा जा सकता है। मोवा से दलदल सिवनी होकर इंदिरा वन तक एक बायपास सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 3 किमी लंबी सडक़, 15-16 करोड़ रूपए खर्च कर बनाई जा रही है। इस रोड पर इन दिनों डिवाइडर बन रहा है। आधा एक फीट ही सही बिना बेस या नीव खोदे डिवाइडर, इसी तकनीक से पूरे 3 किमी बनना है। राजधानी में सरकार की नाक के नीचे गुणवत्ता इस  डिवादडर का भविष्य पर प्रश्रचिन्ह खड़े कर रहा है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news