बीजापुर

नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों की दबिश, नक्सल कैम्प ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
21-Apr-2023 9:52 PM
नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों की दबिश, नक्सल कैम्प ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

   फरसेगढ़ थाना के पिल्लूर की घटना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 21 अप्रैल।
शुक्रवार को नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। नेशनल पार्क एरिया में जवानों ने दबिश देकर नक्सल कैम्प ध्वस्त किया। साथ ही यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। 

पुलिस अफसरों ने बताया कि नक्सली विरोधी अभियान के दौरान नेशनल पार्क एरिया में थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत पील्लूर के उत्तर स्थित माओवादी कैम्प ध्वस्त किया गया हैं। यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, साहित्य, दवाईयां, चार्जर,  टूल्स एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया हैं। ऑपरेशन  के दौरान पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए लगाये गये प्रेशर बम को भी बरामद कर  निष्क्रिय किया गया है। 

एसटीएफ की एक टीम नेशनल पार्क एरिया में टेकामेटा, मरवाड़ा, सागमेटा, बड़ेकाकलेर, छोटे काकलेर, पील्लूर की ओर निकली थी, जैसे ही नक्सलियों को पता चला कि फोर्स उनके कैंप की ओर आ रही है तो वे कैंप छोडक़र भाग गये। 

पील्लूर के जंगल में माओवादियों द्वारा 5 अलग- अलग स्थानों पर टेंट, झोपड़ी लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलो द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। जवानों ने मौके से  विस्फोटक, गन पावडर, डेटोनेटर, फ्यूज, तीर बम, टूल्स, बड़ी संख्या में माओवादी वर्दी,  पी_ू, नक्सल साहित्य, चार्जर, मेडिकल किट दवाईया-इंजेक्शन, निडील- सिरिंज, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news