रायपुर

बड़े खाईवाल अब नाबालिगों का उपयोग कर रहे तीन गिरफ्तार
30-Apr-2023 3:11 PM
बड़े खाईवाल अब नाबालिगों का उपयोग कर रहे  तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अपै्रल। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन मैच में आनलाइन सट्टा संचालित करते दो खाईवाल को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार इसमें एक  नाबालिग है। बड़े खाईवाल अब नाबालिगों को इस गेम में रुपयों का लालच देकर उपयोग कर रहे हैं।

धरसींवा पुलिस ने अनुराग ठाकुर उर्फ मोंटू ठाकुर व नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 01 नग लैपटाप, आठ नग मोबाइल फोन एवं नकदी रकम लगभग 85 हजार रुपये जब्त की गई है।  थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत चरौदा क्रिकेट ग्राउंड के पास दो व्यक्तियों द्वारा आइपीएल सीजन-2023 के कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन के बीच होने वाले मैच में सेटअप लगाकर आनलाइन सट्टा संचालन किया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी धरसींवा को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में टीम द मुखबीर के  बताए स्थान से   व्यक्तियों को चिहित कर पकड़ा।

गोबरा नवपारा पुलिस ने साहूपारा सूरज टेलर्स के सामने स्थित एक मकान में छापामारा जहां सिद्धार्थ पंजवानी (बंगानी) को गिरफ्तार किया है। वह मोबाइल पर रेड्डी अन्ना एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने उसे धारा 4क जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल और नगदी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि वह वार्ड नं. 15 का निवासी है और दूसरे मोहल्ले में किराए का मकान लेकर सट्टा खिलाता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news