रायपुर

अभी भी छह माह का समय है, जो हैं भाजपा को मजबूत करे
01-May-2023 3:28 PM
अभी भी छह माह का समय है, जो हैं भाजपा को मजबूत करे

राजीव भवन में पत्रकारों से साय ने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 मई। कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भाजपा में मौजूद नेताओं को सलाह दी कि अभी भी वक्त है पार्टी को संभाल लें। वे लोग अच्छा काम करें मेरी सलाह है।

राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल के बाजू में बैठकर साय ने उनकी और उनके सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की। पत्रकारों से चर्चा में साय ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में पक्ष-विपक्ष सभी को मजबूत होना चाहिए। अभी मैं भाजपा में नहीं हूं इसलिए जो पार्टी में हैं उनकी जिम्मेदारी है कि वे पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने मोदी-शाह का नाम लिए बगैर कहा कि अब भाजपा अटल-आडवाणी की नहीं रही है। पार्टी में पुराने लोग सामान्य मेंबर रहा, न कोर ग्रुप, न चुनाव समिति न अर्थ समिति, किसी में भी नहीं। चलो यह भी न सही, काम करते समय तो वरिष्ठ लोगों को बिठाकर चर्चा करते। वह भी नहीं हो रहा था। साय ने कहा कि केंद्र में भले सरकार है लेकिन पार्टी संगठन की हालत बहुत खराब है। ठीक करें, प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष हैं वे अन्य वरिष्ठों के साथ बैठकर भाजपा की ताकत कैसे बढ़े, इस पर चर्चा करें। अभी भी चुनाव के लिए छह माह का समय है। देर नहीं हुई है।

श्री साय ने कहा कि उन्हें केवल साय जी के नाम से ही न जाना जाए, अब उन्हें डॉक्टर साय बुला सकते हैं। देश के दो बड़े विवि अवधेश प्रताप सिंह विवि रींवा, इंदिरा गांधी जनजातीय विवि अमरकंटक ने डीलिट की उपाधि दी है।

कांग्रेस प्रवेश के कारण संबंध में साय ने कहा कि आज जो भाजपा में स्थिति बनी है देश, प्रदेश में उसे देखते हुए बहुत दिनों से मन में चल रहा था। साथ ही भूपेश बघेल, कांग्रेस सरकार प्रदेश के दलित आदिवासी के उत्थान में जो कार्य कर रही है उसने भी आकर्षित किया। पत्रकारों से कांग्रेस नेता के रूप में साय का परिचय कराते हुए सीएम बघेल ने कहा कि बात तो बहुत दिनों से चल रही थी, सायजी ने कल ही अंतिम मन बनाया। उनके आग्रह पर मैंने, पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी कु. शैलेजा से फोन पर बात कर जानकारी दी। उसके बाद सायजी से विधिवत आवेदन लिया गया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खडग़े की अनुमति लेकर मरकामजी ने आज प्राथमिक सदस्य बनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news