रायपुर

सीएम ने आज डीए घोषित नहीं किया तो आंदोलन
01-May-2023 3:31 PM
सीएम ने आज डीए घोषित नहीं किया तो आंदोलन

रायपुर, 1 मई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रांतीय बैठक हुई। इसमें  फेडरेशन से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रांत अध्यक्षों ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूर्व में किए गए आंदोलनों की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार की ।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, बी पी शर्मा एवं संजय सिंह ने  बताया कि फेडरेशन से जुड़े संगठनों के प्रांत अध्यक्षों ने सर्व सम्मति से प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात कर कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान के लिए एक रास्ता निकालने का निर्णय लिया है। बैठक में मई दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों को लंबित 9 प्रतिशत महंगाई भत्ते की सौगात देने की मांग करने प्रस्ताव भी पारित किया गया। फेडरेशन मई में च्च्अश्वासन नहीं समाधान आंदोलनज्ज् के तहत लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश के विधायकों, सांसदों, जिला पंचायत अध्यक्षों, जनपद अध्यक्षों, महापौर एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों पर आसीन जनप्रतिनिधियों को सीएम, सीएस के नाम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया है। बैठक में सतीश मिश्रा,चंद्रशेखर तिवारी, संजय सिंह, डॉ लक्ष्मण भारती, बीपी शर्मा,पंकज पांडे, सत्येंद्र देवांगन, मनीष ठाकुर, अश्वनी चेलक, मनीष मिश्रा, यशवंत वर्मा, दीपक श्रीवास, राजेश पांडेय सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news