दन्तेवाड़ा

बोर्ड परीक्षाओं में दंतेवाड़ा का 3रा स्थान
10-May-2023 9:37 PM
बोर्ड परीक्षाओं में दंतेवाड़ा का 3रा स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 दंतेवाड़ा, 10 मई ।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें दंतेवाड़ा जिले के विद्यार्थियों ने जिले स्तर पर अपनी जगह बनाई है। 

 दंतेवाड़ा जिले के 10वीं कक्षा में कुल 2210 विद्यार्थी में से कुल 2031 विद्यार्थियों सफलता हासिल की। उस तरह 12वीं कक्षा में कुल 2220 विद्यार्थी में से कुल 2011 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इस प्रकार 10वीं कक्षा का प्रतिशत 91.90 एवं 12 वीं कक्षा का प्रतिशत 92.24 रहा।

प्रयास से ही सफलता संभव
इस पर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं में सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो छात्र परीक्षा में असफल हुए हैं, वे निराश एवं हताश नही हों। निरंतर प्रयास करते रहें और ज्यादा मेहनत करें। प्रयास से ही हर परीक्षा में सफल हुआ जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम चलाया गया था। जिसमें परीक्षा में सफलता हेतु आवश्यक गुरु मंत्र दिए जाते थे। परीक्षार्थियों की सफलता में मार्गदर्शन मील का पत्थर साबित हुआ।

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में दंतेवाड़ा के परीक्षार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। प्रदेश स्तर पर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर पर दंतेवाड़ा के परीक्षार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। उक्त प्रदर्शन जिले के परीक्षार्थियों का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। 

जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि दंतेवाड़ा जिले में प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया है। उन्होंने इसका श्रेय जिला प्रशासन के अधिकारियों, शिक्षकों और परीक्षार्थियों को दिया है। जिनके समन्वित प्रयास से दंतेवाड़ा प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news