दन्तेवाड़ा

अस्पताल में महिला की कीमोथेरेपी
11-May-2023 2:09 PM
अस्पताल में महिला की कीमोथेरेपी

दंतेवाड़ा, 10 मई । जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के तहत सिटी स्कैन मॉड्यूलर ओटी में डायलिसिस यूनिट के पश्चात अब कीमोथेरेपी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इससे जिले के कैंसर पीडि़त मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए बड़े शहरों में जाने से निजात मिलेगी।  उल्लेखनीय है कि विभाग के द्वारा जन  सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार नित नए प्रयास किए जा रहे। हैं इसी क्रम में कीमोथेरेपी की सुविधा के लिए डॉक्टर चक्रधर बरिया द्वारा उज्जैन से कीमोथेरेपी के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार फरसपाल की 45 वर्षीय महिला स्तन कैंसर से पीडि़त थी। जिसके द्वारा विभिन्न जगह पर इलाज कराया गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात सर्जन डॉ. राकेश राय के द्वारा उनकी विशेष जांच कर सर्जरी के लिए तैयार किया गया एवं परिजनों की सहमति के पश्चात महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के पश्चात महिला अपने आप को बेहतर महसूस कर रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news