दन्तेवाड़ा

कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं ने सीखीं कलाएं
12-May-2023 2:33 PM
कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं ने सीखीं कलाएं

दंतेवाड़ा, 12 मई। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चितालंका दंतेवाड़ा में समर कैंप का आयोजन किया गया। इस समर कैंप में बच्चों को व्यावसायिक क्षेत्र में जागरूक बनाने के लिए उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है।

कैम्प में बच्चों के व्यक्तिगत गुणों को विकसित करते हुए अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण सिलाई बुनाई संबधित पायदान, बैग, कपड़ों में रंगाई आदि कुसुमित्रा नाग येस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां जैसे पुराने न्यूज़ पेपर डब्बे कॉर्ड बोड इत्यादि से गुलदस्ता, झुमर, सामान स्टैंड, पेन स्टैंड, शो पिस इत्यादि बनाना सिखाया गया। 

इसके अतंर्गत रचना शोरी, अजमिल साहू, टुमनलाल साहू, ज्योति पटेल एवं विमला सेठिया के द्वारा डांस संगीत योगा कराटे हिन्दी अंग्रेजी राईटिंग चित्रकला कम्प्यूटर का प्रशिक्षण एवं विशेष कोचिंग क्लास प्रशिक्षण लम्बोदर मिश्रा व्याख्याता द्वारा दिया गया। कैम्प में इसके अलावा  सुमित्रा शोरी अधीक्षिका, ललिता नायर और गायत्री पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news