बस्तर

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से संरक्षित हो रही है हमारी संस्कृति - रेखचंद
16-May-2023 3:28 PM
मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से संरक्षित हो रही है हमारी संस्कृति - रेखचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 मई।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत गरावंड खुर्द में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित रुपशीला माता और परदेशिन माता गुड़ी का लोकार्पण किया। जिसके बाद माता रुपशीला और माता परदेशिन की  विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से हमारी संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है माता गुड़ी हमारी आस्था के केंद्र हैं हम हर सुख-दुख में अपने देवी देवताओं के गुड़ी में पूजा अर्चना करते हैं और इसलिए हमारी सरकार आने के बाद माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य आरंभ किया गया जिसके फलस्वरूप आज मेरे विधानसभा क्षेत्र में 150 से अधिक देव गुडिय़ों का जीर्णोद्धार कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है इसके अलावा हमारी सरकार ने राजीव गांधी भूमि हीन कृषक न्याय योजना के अंतर्गत पुजारी सिरहा गुनिया, मोहरिया अठपहरियों पुजारियों को 7 हजार रुपए प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच गरावंड खुर्द महादेव बघेल उप सरपंच सन्तुला ,सेठिया शहर जिला कांग्रेस महामंत्री हेमु उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ नेता रमेश पात्रो , सियाराम, अर्जुन, ललित नाग,भोला,बनसिंग बघेल, देवराज, घासीराम,गुरुराम,मंगतू कश्यप,दलसाय नाग,सुंदर नाग, सेनापति नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news