बस्तर

ऑटो में घूम-घूमकर करते थे रेकी, धमतरी से 4 बंदी
16-May-2023 9:00 PM
ऑटो में घूम-घूमकर करते थे  रेकी, धमतरी से 4 बंदी

एक दिन पहले चार दुकानों में की थी चोरी, सभी यूपी के 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 मई।
शहर में एक दिन पहले चार बड़ी दुकानों में चोरी के सभी 4 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से मोबाईल के साथ ही नगदी भी बरामद कर लिया। चारों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हंै। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा ऑटो में घूम-घूमकर शहर की दुकानों की रेकी किया जाता था। 

बस्तर एएसपी निवेदिता पाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 24 घंटे पहले रविवार- सोमवार की दरमियानी रात शहर की चार बड़ी दुकानों में चोरी हुई। चार शातिर चोरों ने शहर के अलग-अलग जगहों में स्थित  लक्ष्मी अन्न भंडार, अमन मोबाइल, चांडक सुपर मार्ट और एसएस ट्रेडर्स को अपना निशाना बनाते हुए वहां गल्ले में रखे रुपए और 3 मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। चोरों ने बड़ी पेचकस का उपयोग शातिराना तरीके से करते हुए दुकानों के शटर को तोडक़र चोरी की थी। चोरी की हरकतें दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ चारों दुकानों और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया था। इसके बाद पुलिस तत्काल ही मामले की जांच शुरू करते हुए फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन के लिए तकनीकी साक्ष्यों की भी मदद ली। 

पतासाजी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और शहर में लगे सर्विलांस कैमरों के फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्ती कर ली। पतासाजी करते और शिनाख्ती होते ही पुलिस की एक टीम ने सभी चार आरोपियों मो. राशिद (42), मो. सलमान (30), जॉन मोहम्मद (34) और सुखदेव सिंह (30) को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धर दबोचा गया। कड़ी पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हंै। इसके साथ ही पुलिस ने इन चोरों के पास से चुराए लगभग 12 हजार रुपये नगद समेत चुराए हुए 3 कीमती मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। 

पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी ऑटो में घूम-घूमकर शहर की दुकानों की रेकी किया करते थे, और ऑटो में ही रहते थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news