राजनांदगांव

काम शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को अंतिम नोटिस, होगा कार्य निरस्त
17-May-2023 4:39 PM
काम शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को अंतिम नोटिस, होगा कार्य निरस्त

 मेयर ने समय-सीमा में कार्य करने विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई।  महापौर हेमा देशमुख ने मंगलवार को अपने कक्ष में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में विभागीय प्रमुखों से निर्माण कार्य, विद्युत,  अमृत मिशन,  सफाई व्यवस्था एवं राजस्व वसूली के संबंध में जानकारी लेकर शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कर समय सीमा में कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। लोककर्म विभाग की समीक्षा में निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की।  समीक्षा में प्रारंभ एवं अप्रारंभ कार्यो की स्थिति की जानकारी लेकर कहा कि जो ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे है, उन्हें नोटिस जारी करे, नोटिस उपरांत काम चालू नहीं करने पर अंतिम नोटिस देकर कार्य निरस्त करें। उन्होंने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान, मुक्तिधाम, तालाब सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने डामरीकरण कार्य अतिशीघ्र चालू करने निर्देशित किये,  ताकि बारीश के पूर्व डामरीकरण पूर्ण हो सके। उन्होंने सभी उप अभियंताओं से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्ड के कार्यों की मानिटरिंग करें।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में अमृत मिशन के शेष कार्यो में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम पानी आने,  गंदा पानी आने की शिकायत का तुरंत निराकरण करें। अमृत मिशन एवं जल विभाग की टीम सामंजस्य बनाकर कार्य करें तथा पेयजल संबंधी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए,  ताकि पेयजल संकट न हो।

महापौर श्रीमती देशमुख ने सफाई विभाग की समीक्षा में बड़े नाला नालियों की सफाई जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन सफाई में ध्यान दे,  गोल बाजार मस्जिद के पास बदबू आने की शिकायत प्राप्त होती है, इसका निराकरण करे। लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उद्यानों,  तालाबों के आसपास के अलावा डिवाईडरों के किनारे सफाई कराये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाली है,  जिसे ध्यान में रखकर सफाई में गुणात्मक सुधार लावे। नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लावे।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्यूबलर पोल लगाने की जानकारी ली। वेतन की स्थिति की जानकारी लेते महापौर ने कहा कि वसूली अनुसार वेतन भुगतान करे, विभागीय प्रमुख माह के अंत में उपस्थिति एवं वेतन बिल लेखा शाखा में भेजे,  जिससे वेतन भुगतान में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वाहन करे ताकि शासन की योजनाओं का सतप्रतिशत क्रियान्वयन कर नागरिकों को इसका लाभ दे सके।

बैठक मेें  सतीश मसीह,  संतोष पिल्ले,  भागचंद साहू,  दुलारीबाई साहू,  राजेश गुप्ता चंपू,  संचिन टुरहाटे, सुनील अग्रहरि, यूके रामटेके, प्रणय मेश्राम,  दीपक अग्रवाल,  संदीप तिवारी,  अशोक चौबे के अलावा निगम के उप अभियंतागण एवं अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news