राजनांदगांव

हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह के 46वें उर्स में 4 दिवसीय भव्य आयोजन
17-May-2023 4:55 PM
हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह के 46वें उर्स में 4 दिवसीय भव्य आयोजन

 19 से कव्वाली का मुकाबला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई। पार्रीनाला स्थित दरगाह शरीफ हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह जी का 46वां उर्स काफी हर्षोल्लास एवं ऐतिहासिक रूप से मनाने का निर्णय लेकर भव्य तैयारी की जा रही है।

जलालबाग उर्स कमेटी के अध्यक्ष शकील रिजवी ने बताया कि पार्रीनाला दरगाह के 46वें उर्स को यादगार बनाने समिति के सदस्य एवं शहर की धर्मप्रेमी जनता के  विशेष प्रयासों से इस वर्ष यह आयोजन चार दिवसीय रखा गया है। आज 17 मई को कुरानखी बाद नमाज फजर परचम कुसाई एवं गुस्ल की फतेहा बाद नमाज ईशा तकरीर हजरत मोहम्मद हम्मद रजा बरेली शरीफ और मशहूर नात खा शकील अशरफी साहब यूपी के  द्वारा नातिया प्रोग्राम किया जाएगा। उसके साथ दूसरे दिन कल 18 मई को मठपारा से शाही संदल निकालकर जुमेरात बाद-शमा महफिल नमाज ईशा दरगाह में किया जाएगा। 19 मई को दिल्ली के मशहूर कव्वाल जनाब फहीम गुलाम वारिस एवं मेरठ यूपी के मशहूर कव्वाल आमिल आरिफ साहब के  बीच एवं 20 तारीख को सरफराज चिश्ती संबल यूपी एवं मुज्तबा अजीज नाज मुंबई के बीच कव्वाली के बेमिसाल मुकाबला होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news