दन्तेवाड़ा
नवोदय की निधि को 10वीं में 94.2 फीसदी अंक
17-May-2023 9:58 PM

बचेली, 17 मई। सीबीएसई 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर की छात्रा बचेली निवासी निधि सुनानी को 94.2 फीसदी अंक मिले। उसने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके पिता सुरेश सुनानी प्रकाश विद्यालय बचेली में शिक्षक है। निधि ने जवाहर नवोदय के शिक्षकों एवं माता-पिता के मार्गदर्शन को परीक्षा में अच्छे अंक पाने का श्रेय दिया।