राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई। शासन स्वीकृति अनुसार 3 व 7 करोड़ रुपए की लागत से शहर में डामरीकरण एवं डामर रोड नवीनीकरण कार्य नगर निगम द्वारा गत शनिवार प्रारंभ किया गया है। जिसका महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने निरीक्षण कर समय सीमा में डामरीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि डामरीकरण से यातायात बाधित न हो। साथ ही दुकानदारों को भी व्यवसाय करने में परेशानी न हो, इस आधार पर रात्रि में डामरीकरण किया जाए। डामरीकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा डामर रोड नवीनीकरण के लिए 3 करोड़ रुपए एवं डामरीकरण के लिए 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसकी प्रक्रियाकर डामरीकरण कार्य गत शनिवार से वार्डों में प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि डामर रोड नवीनीकरण के लिए 51 वार्ड को 6 भागों में बांटकर डामरीकरण किया जा रहा है, प्रत्येक भाग में 50-50 लाख रुपए से कार्य किया जाएगा। गुरूद्वारा से मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक सदर बाजार से बसंतपुर थाना तथा लखोली ईदगाह रोड में डामर रोड नवीनीकरण किया जा रहा है। शेष वार्डों में भी डामरीकरण किया जाएगा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि इसी प्रकार 7 करोड़ रुपए से डामरीकरण कार्य भी प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत शहर की खराब सडक़ों का डामरीकरण किया जा रहा है। इसका प्रारंभ कन्हारपुरी रोड से किया गया है। डामरीकरण के दौरान गणेश पवार, मधु बैद, प्रभात गुप्ता, यूके रामटेके, दिलीप मरकाम, अनिमेष चंद्राकर, अनुप पाण्डे व पिंकी खाती उपस्थित थे।