रायगढ़
महिला ने लगाई फाँसी
27-May-2023 3:00 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई। पूर्वांचल क्षेत्र स्थित महापल्ली गांव में गुरूवार की शाम एक महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली।
जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम महापल्ली में गुरूवार की शाम तकरीबन करीब 4 बजे जब घर पर कोई नहीं था इसी दरम्यान 40 वर्षीय बसंती उरांव ने सीलिंग पंखा में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला 3 बच्चों की माँ है।
घटना की जानकारी परिजनों को लगने के बाद चक्रधर नगर थाने में इसकी सूचना दी गई। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से निकलकर पंचनामा कर रायगढ़ पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। महिला ने फांसी लगाकर क्यों जान दी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।