राजनांदगांव

राजनांदगांव, 27 मई। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामीश्रीश्री 1008 अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज के संस्कारधानी आगमन पर सनातनी बंधुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं सनातन धर्म रक्षार्थ संस्था के संयोजक पवन डागा के घर में भी पहुंचे। भक्तों ने उनकी चरण पादुका की पूजा की और उन्होंने परिजनों तथा उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद दिया।
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी 26 मई को सुबह 8 बजे महेश्वरी समाज के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के संयोजक पवन डागा के विकासनगर लखोली स्थित आवास पर पहुंचे और अपनी चरण पादुका पूजन का पुण्यलाभ दिया तथा यहां उपस्थित अपने भक्तजनों को आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात लगभग 9 बजे स्वामी जी ने पत्रकार जितेंद्र जीतू सिंह के लेबर कॉलोनी स्थित निज निवास पर उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को पादुका पूजन का सौभाग्य प्रदान किया।