राजनांदगांव

51 स्थानों पर होगा कोटना स्थापित
28-May-2023 3:20 PM
51 स्थानों पर होगा कोटना स्थापित

एसपी ने की संस्था की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 28 मई।
पशु-पक्षियों के पेयजल व्यस्थापन के लिए पिछले दो दशकों से अधिक समय से कार्यरत संस्कार श्रद्धांजलि ने इस वर्ष मोहला में पुलिश अधीक्षक अक्षय कुमार, एएसपी पुपलेश कुमार, एसडीओपी मयंक तिवारी एवं मानपुर में सीईओ डीडी मंडले की उपस्थिति में कोटने में जल भरकर इसकी स्थापना की। 

पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने संस्कार श्रद्धांजलि की सराहना करते कहा कि भीषण गर्मी में जब नदी नाले सूख जाते हैं, ऐसे में पानी के अभाव में पशु पक्षी दम तोड़ देते हैं। ऐसे में संस्था की यह पहल बेहद पुनीत है। संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड ने बताया कि मोहला जिले के विभिन्न जलस्रोतविहीन क्षेत्रों में आरआई अमित सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सार्वजनिक स्थलों पर यह टंकिया स्थापित की जाएगी। जिसमें नियमित जल डालकर इससे पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने पहल की जाएगी। संस्था की रूपम सोनक्षत्रा ने बताया कि संस्था 1998 से पशु-पक्षियों के पेयजल आपूर्ति हेतु भीषण गर्मी के दोरान यह अनवरत सेवा जारी है। संस्कार श्रद्धांजलि अब दुर्गम ग्रामीण सूखे क्षेत्रों में अपनी इस योजना का विस्तारीकरण करेगी। इस वर्ष प्रथम चरण में 51 स्थलों पर कोटना स्थापित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news