रायगढ़

रायगढ़, 28 मई। नौतपा के तीसरे दिन आज फिर से मौसम ने करवट ली है। रायगढ़ शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज अंधड़ के गुबार देखे गए और कई स्थानों पर बत्ती गुल होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मई के महीने में 25 मई से नौतपा चालू हो गया है, अनुमान लगाया जा रहा था कि सूरज चिलचिलाती धूप में भीषण गर्मी लेकर आएगा। इसके उलट नौतपा के पहले दिन जिले में तेज अंधड़ के साथ हवाएं चली और धूल के गुबार के साथ-साथ बत्ती गुल रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारों का मानना है कि जब नौतपा में बारिश होती है तो मानसून देर से आता है निश्चित इसका प्रभाव आने वाले समय में मानसून पर पड़ेगा और कम बारिश होगी। इससे किसानों एवं उत्पादन पर भारी प्रभाव पड़ सकता है।
फिलहाल आज हुई हल्की बारिश के बाद मौसम में भारी परिवर्तन आया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।