बीजापुर

राकेश के पिता को नक्सलियों ने मारा, मां भी चल
29-May-2023 10:01 PM
राकेश के पिता को नक्सलियों ने मारा, मां भी चल

बसी, बुलंद हौसले से ऊंचाईयों पर पहुंचा

अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे बीजापुर के 3 खिलाड़ी

जापान में 23 से 26 जून तक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 मई। जापान में होने वाले अंडर 18 एशिया कप सॉफ्ट बॉल मैच में भारत के टीम में छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें बीजापुर के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। बीजापुर के राकेश, सुशील और त्रिलेश के एशिया कप में चयन होने पर जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं विधायक विक्रम मंडावी ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

राकेश कड़ती  मूलरूप से बीजापुर के सुदूर इलाके आवापल्ली के रहने वाला हैं। इसके साथ ही सुशील कुडिय़म पिंडुमपाल (भैरमगढ़) के अंदरूनी इलाके से हैं। त्रिलेश उद्दे मंगापेटा (कुटरू) के रहने वाले हैं।

नक्सल हिंसा से उठ गया था पिता का साया

सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी राकेश कड़ती के पिता को बचपन में नक्सलियों द्वारा मार दिया गया था और मां का भी सामन्य बीमारी से देहांत भी हो गया था। राकेश को 4 साल के उम्र में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा बीजापुर में संचालित (टुमारो फाउंडेशन) बाल गृह के सुपुर्द कर दिया था। जहां उन्होने रहकर पढ़ाई के साथ-साथ अपने खेल के हुनर को भी उभारा।

 राकेश कड़ती ने बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी में सॉफ्ट बाल में बेहतर प्रदर्शन देते हुए अब तक 8 नेशनल गेम खेल चुके हैं। जिसमें 5 अलग अलग मेडल हासिल की है। राकेश  कक्षा 9वीं में शासकीय विद्यालय बीजापुर में पढ़ाई कर रहा है, और वह पढ़ लिख कर सॉफ्ट बाल का कोच बनना चाहता है।

सुशील कुडिय़म ने भी  5 नेशनल गेम खेले हैं, जो भैरमगढ़ के अंदरूनी क्षेत्र से हैं। पिता के न होने पर भी मां ने हिम्मत नही हारी, बच्चे को पालन.पोषण करती रही?। बेटा का जिले और प्रदेश में नाम ऊंचा उठता देख मां भी खुश है। सुशील का सपना है कि वह अच्छा प्रशिक्षण लेकर न केवल जिलेए प्रदेश बल्कि देश के लिए वह खेले।

त्रिलेश  सॉफ्ट बाल खेल का सीनियर खिलाड़ी है, और अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा मे वन रक्षक के पद पर पदस्थ है। त्रिलेश बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में जाकर बच्चों को बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के बारे में बताते और साथ ही उन्हे खेल के आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news