बीजापुर

प्रदेश प्रभारी माथुर के आने से पहले दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
29-May-2023 10:07 PM
प्रदेश प्रभारी माथुर के आने से पहले दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस में हुए शामिल, विधायक विक्रम ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 मई। भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के मंगलवार को बीजापुर आगमन से पहले सोमवार को भाजपा के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी स्वागत किया है।

सोमवार को बीजापुर में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे टंकेश्वर कुमार देवांगन, धीसुराम यादव, सूरज मंडावी, निरूपेन्द विश्वास अनुज समरथ, राहुल नायक, विजय नायक, महेश कुंजाम, राजू कुंजाम, सुकराम, संदीप हपका, एलियास खान आदि ने कांग्रेस की रीति-नीति एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजापुर के विधायक विक्रम मण्डावी द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा से कांग्रेस प्रवेश कर रहे सभी 12 सक्रिय कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर विधिवत प्रवेश कराया है।

भाजपा से कांग्रेस प्रवेश कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सभी भाजपा में कट्टर कार्यकर्ता रहे हैं, कांग्रेस के विकास कार्यों से प्रभावित होकर वे कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किये हैं।

इस मौक़े पर विधायक विक्रम मण्डावी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए  कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत करते कहा कि इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से पहले तीन प्रभारियों को नियुक्त कर चुका है, और वे सभी फ़्लॉप हुए हंै,ओम माथुर भी फ्लाप होकर वापस जाएंगे।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारी लाल राठी, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, जि़ला महामंत्री जितेंद्र हेमला, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव, मनोज अवलम, युवा कांग्रेस के कामेश मोरला, आईटी सेल के शंकर खटबीना, सदाशिव राना, बलराम कोरसा आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news