रायगढ़

कबाडिय़ों व असमाजिक तत्वों के खिलाफ हिन्दू धर्म सभा ने खोला मोर्चा
30-May-2023 3:24 PM
कबाडिय़ों व असमाजिक तत्वों के खिलाफ हिन्दू धर्म सभा ने खोला मोर्चा

घरघोड़ा, 30 मई। हिन्दू धर्म सभा द्वारा नगर में बढ़ते कबाडिय़ों से हो रहे चोरी को देखते हुए 15 दिवस पूर्व अनुविभागिय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा व थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया था।

इस संबंध में थाना प्रभारी से हिन्दू धर्म सभा घरघोड़ा के लोग मिल कर कबाडिय़ों व बाहरी तत्वों पर कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गई थाना प्रभारी शरद कुमार चंद्रा ने सभी को आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने आस्वस्त किया गया। वहीं आज हिन्दू धर्म सभा द्वारा बस स्टैंड मुक्तिधाम के पास स्थित मास मटन की दुकान जहाँ असमाजिक तत्वो का डेरा लगा रहता है महिलाएं बस स्टैंड में सुरक्षित महसूस नही कर पाती है। 

महिलाओं में भय का वातावरण बना रहता है महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर मटन बाजार को हटाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है, साथ ही नगर में बढ़ रहे अवैध कबाडिय़ों द्वारा बाहर प्रदेशों द्वारा असमाजिक तत्वों को लाकर अपराध को बढ़वा देने का काम कर रहे हैै के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा थाना प्रभारी घरघोड़ा व नगर पंचायत घरघोड़ा में ज्ञापन सौंपा गया था। 15 दिन बीतने के पश्चात भी इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई ना होने के कारण हिन्दू धर्म सभा घरघोड़ा के सदस्यों ने पुन: थाना प्रभारी व अनुविभागिय अधिकारी से मिलकर ज्ञापन देकर कार्रवाई के सम्बंध में चर्चा की गई। 

कार्रवाई करने के लिए सभा द्वारा अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में 14 जून तक का समय दिया गया है। समयावधि में स्थानीय प्रशासन और पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो हिन्दू धर्म सभा घरघोड़ा उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य करने की बात कही है। आंदोलन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशसन की होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news