राजनांदगांव

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने भेजा प्रस्ताव
30-May-2023 4:06 PM
नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने भेजा प्रस्ताव

 नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 30 मई।
नगरवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पुरानी बिल्डिंग में जल्द ही नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा। जब नई प्राइमरी हेल्थ सेंटर प्रारंभ होगा तो स्थानीय नागरिक दोनों हास्पिटल सीएचसी व पीएचसी में अपना ईलाज कराकर अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। जीवनदीप समिति की बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन में नगरवासियों के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेजा है।

विधायक श्रीमती साहू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की पहल एवं स्थानीय नागरिकों की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन में ही नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेजने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है।

बैठक में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने कई निर्णय लिए गए। बैठक में विधायक श्रीमती साहू ने निर्देश दिया कि जीवनदीप समिति के माध्यम से संचालित होने वाली सुविधाओं के शुल्क में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाए। 

बैठक में  अनिल मानिकपुरी, डॉ. आरआर धुर्वे,  विनोद यादव, मनीष बंसोड, उदय प्रकाश यादव, बसंत मंडावी, रजिया बेगम, दिलीप यदु, मिलाप कस्तुरे, गुणसागर रामटेके, शिवशंकर दीवान सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news