राजनांदगांव

प्रयास आवासीय विद्यालय में 127 बच्चों का चयन
30-May-2023 4:07 PM
प्रयास आवासीय विद्यालय में 127 बच्चों का चयन

कलेक्टर ने चयनित बच्चों को दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए चयन होने पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने प्रयास आवासीय विद्यालय में बच्चों चयनित होने पर पालको, शिक्षकों तथा विभागीय अधिकारियों को शुभकामनाएं दी है। 

आदिम जाति व अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा जारी प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा परिणाम में नवीन मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य योजना अंतर्गत संचालित प्रदेश के विभिन्न प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को किया गया था। जिसमें कक्षा आठवीं के अध्यनरत बच्चे शामिल हुए। इस परीक्षा का परिणाम में मोहला विकासखंड से 58 मानपुर विकासखंड से 35 तथा अंबागढ़ चौकी विकासखंड से 34 बच्चों का चयन हुआ है। इस प्रकार जिले के 127 बच्चों का चयन काउंसलिंग हेतु किया गया है। चयनित बच्चों की काउंसलिंग वर्गवार विभिन्न तिथियों में रायपुर में आयोजित होगी।

जिले के बच्चे राज्य स्तरीय रैंकिंग में अव्वल
राज्य स्तर की टॉपटेन में जिले के कई बच्चों ने स्थान बनाया है। राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग बालक में भावेश कुमार सिन्हा ने 87 अंक के साथ दूसरा स्थान, ईशान वाल्दे ने अनुसूचित जाति बालक वर्ग में 78 अंक के साथ चौथा स्थान, चारु ने अनुसूचित जाति बालिका में 84 अंक के साथ दूसरा स्थान, नंदिनी सामान्य वर्ग बालिका में 85 अंक के साथ तीसरे स्थान व श्रेया उपाध्याय ने 79 अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है।

नि:शुल्क कोचिंग से लाभान्वित हो रहे बच्चे 
जिला प्रशासन की ओर से नि:शुल्क वनांचल के बच्चों को स्कूल स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत शिक्षकों द्वारा विद्यालय समय के अतिरिक्त समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जाती है व नोट्स का वितरण भी किया जाता है। जिसके माध्यम से जिले के अधिक से अधिक बच्चों का चयन हो सका है। 

उल्लेखनीय है कि अनुसूचित क्षेत्रों में अध्ययनरत प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य देने के लिए राज्य के 9 स्थानों पर प्रयास विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में चयन परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। प्रदेश में बालकों के लिए 650 व बालिकाओं के लिए 505 कुल 1155 सीट है। 
इन सीटों पर आयोजित परीक्षा में पूर्व से ही जिले के विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news