बीजापुर

भाजपा कमल छाप के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव-माथुर
30-May-2023 7:37 PM
भाजपा कमल छाप के चेहरे पर लड़ेगी चुनाव-माथुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 मई।
छत्तीसगढ़ की सत्ता पर वापसी के लिए भाजपा ने बस्तर से चुनाव का शंखनाद कर दिया हैं। पहली बार बीजापुर पहुंचे भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि भाजपा कमल छाप के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी और बस्तर की 12 सीटों के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी।

यहां सर्किट हाउस में पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी  ओम माथुर ने कहा कि मैं  4 दिनों से बस्तर संभाग के प्रवास पर हूं और इन 4 दिनों में मैंने बस्तर  की 12 विधानसभा सीटों का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को उनके दौरे का अंतिम दिन है। इन चार दिनों के दौरे में वे सभी विधानसभा के कोर कमेटी के साथ, जिले की कोर कमेटी के साथ बैठके की। 

पत्रकारों ने जब उनसे बीजेपी से नए प्रत्याशीयों  को टिकट देने का सवाल पूछा तो माथुर ने कहा कि अभी इंतजार करिये जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा कमल छाप के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी  और बस्तर के 12 सीटों के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में कमल का फूल खिलेगा। 

वहीं उन्होंने कहा ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’  की तर्ज पर हम काम कर रहे है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों की योजनाओं को लेकर जनता के पास जायेंगे। प्रदेश की सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना की तीन किश्तें केंद्र ने भेज दी। लेकिन राज्य सरकार ने अपना हिस्सा गरीबों को नहीं दिया। जिससे प्रदेश में 600000 गरीब परिवारों का आवास नहीं बन पाया। गरीबों के आवासों में भी कांग्रेस की सरकार ने भारी भ्रष्टाचार किया। गरीबो का हक़ दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर आंदोलन किया। वहीं हर कार्यकर्ता, नेता, पूर्व मंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्री ने गौठानों की सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए चलबो गौठान, खोलबो पोल के नाम से कार्यक्रम किया।जिससे गौठानों में भी भूपेश सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया वो भी जनता के सामने आ सकें।

जब हम गौठानो में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए  गौठानों में गए तो कांग्रेस सरकार के नेताओं की ओर से वक्तव्य आया की जो गाएं हैं,वह गर्मी में गौठानों में नहीं रहती। 

उन्होंने कहा कि वे भूपेश बघेल से पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने गायों के लिए एयर कंडीशन गौठान बनाया है और यदि बनाया है तो वह गोठानें हमें दिखाऐं।  

श्री माथुर ने कहा-  मैं हर दिन 12 से 15 घंटे कोर कमेटी के साथ बैठकें कर रहा हूं कि हम चुनाव की तैयारी कैसे करेंगे और कैसे जीतेंगे। इन्ही विषयों पर लगातार हम होमवर्क कर रहे हंै। 

प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, बस्तर प्रभारी एवं सांसद संतोष पांडे, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार व वरिष्ठ भाजपा नेता जी. वेंकट विशेष रूप मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news