बीजापुर

भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश प्रभारी माथुर ने दिए जीत के टिप्स
30-May-2023 8:48 PM
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश प्रभारी माथुर ने दिए जीत के टिप्स

कार्यकर्ताओं से कहा एकजुटता से दायित्व का करें निर्वहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 30 मई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कुछ महीने बाकी है। भाजपा चुनावी मोड पर आ गई है। विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेने पहली बार बीजापुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प लेकर एकजुटता से काम करने की बात कही है।

भाजपा प्रभारी ओम माथुर दूसरी बार बस्तर और मंगलवार को पहली बार बीजापुर पहुंचे। जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होकर उन्होंने विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक भी ली। यहां ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा जीत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

 उन्होंने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का संकल्प लेकर एकजुटता से काम करें। इसके लिए महत्वपूर्ण ये है कि जिसे जो दायित्व सौंपा गया हैं, उस पर फोकस कर उसे पूरा करें। इससे भाजपा की जीत सुनिश्चित हो जाएगी। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि संगठन मिले कार्यक्रमों को निचले स्तर तक काम करते हुए जन सम्पर्क बनाये रखना हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा से संगठन के काम को पूरा करें। माथूर ने कहा कि सरकार गरीबों के हित में गंभीर नहीं हैं। गरीबों को मिलने वाली पीएम आवास से गरीबो को वंचित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सरकार का भ्रष्टाचार अहम मुद्दा होगा। बैठक संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं का परिचय लिया तो वही जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने स्वागत भाषण दिए।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता जी वेंकट, जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news