राजनांदगांव

सोसायटियों में जा रहे भाजपा नेता अन्नदाताओं से माफी मांगे - नवाज
01-Jun-2023 11:52 AM
सोसायटियों में जा रहे भाजपा नेता अन्नदाताओं से माफी मांगे - नवाज

भाजपा ने हमेशा किसानों को धोखा देने और छल करने का किया काम

राजनांदगांव, 1 जून। प्रदेशभर में आज से सोसायटियों में जाकर किसानों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करने से पहले भाजपा नेताओं को अन्नदाताओं से माफी मांगनी चाहिए। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने आरोप लगाते कहा कि जिस केंद्र सरकार की सफलता का झूठा प्रचार करने भाजपा नेता किसानों के बीच जा रहे हैं, उस मोदी सरकार के काले किसान कानून के चलते देश के सात सौ से अधिक किसानों की मौत हो गई। किसानों को छलने और धोखा देने का काम भाजपा की सरकारों ने किया है।

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं को पहले यह बताना चाहिए कि अब तक भाजपा ने किसानों के लिए क्या किया है। प्रदेश में 15 साल तक सत्ता में रहने वाली भाजपा और रमन सरकार में सबसे अधिक छल किसानों के साथ किया गया है। जर्सी गाय देने की बात हो या फिर 2008 में 270 रुपए बोनस देने का झूठ और 2100 रुपए समर्थन मूल्य और तीन सौ रुपए बोनस देने का झूठा वादा 2013 के चुनाव में किया गया। ऐसे ही केंद्र की मोदी सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि के नाम पर दिन का 16 रुपए दे रही है, जो एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम है। आश्चर्य की बात यह है कि इसको भी भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है।

प्रदेश के किसानों को बनाया डबल कर्जदार
नवाज ने आरोप लगाते कहा कि जब प्रदेश में अकाल पड़ा तो किसानों को कनवर्जन योजना लाकर डबल कर्जदार बना दिया गया, उस समय जब किसानों का कर्ज माफ होना था, कनवर्जन योजना से उनको दोगुना कर्ज में डाल दिया गया, जब 2018 के बाद किसानहितैषी भूपश सरकार आई तो उसने किसानों का कर्ज माफ  करने के साथ ही धान का समर्थन मूल्य 25 सौ किया और अब 20 क्विंटल खरीदी का निर्णय लिया गया है।

खरीदी की लिमिट घटाई थी
बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी की लिमिट को 20 क्विंटल कर किसानों का मान बढ़ाने का काम किया है। वहीं अपनी सरकार के दौरान डॉ. रमन सिंह ने 15 क्विंटल की लिमिट को घटाकर 10 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी का निर्णय लिया था। जिसके खिलाफ  हमारे नेता भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेशभर किसानों ने आंदोलन किया था और तत्कालीन सरकार को निर्णय वापस लेना पड़ा था।

भाजपा से सवाल पूछे किसान
बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि किसानों से मैं आग्रह करना चाहता हूं कि जब भाजपा के नेता सोसायटियों में उनके पास आए तो किसानों के साथ डेढ़ दशक में किए गए छल को लेकर सवाल जरूर पूछे। किसानों को कर्ज में डालने वाली, उनसे बोनस के झूठे वादे करने वाली भाजपा आज उनकी हितैषी बनने की कोशिश कर रही है। जबकि बीते चार साल में भूपेश सरकार ने किसानों को हर तरह से संपन्न बनाने का काम किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news