राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के मानदेय की मांग- हफीज
05-Jun-2023 4:48 PM
छत्तीसगढ़ के मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के मानदेय की मांग- हफीज

हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षा व टीकाकरण आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 05 जून।
छत्तीसगढ़ हज कमेटी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने हज में जाने वाले नागरिकों को मुबारकबाद दी।

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम रायपुर में हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण कार्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, अध्यक्षता विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विशेष अतिथि हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष ईदरीश गांधी, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अनिल जैन, हज कमेटी के सदस्य डॉ. रूबीना अंजुम अल्वी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सम्मेलन दिल्ली में आयोजित हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लगभग 4 वर्षों से मानदेय नहीं दिए जाने के संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री को अवगत कराकर शीघ्र ही छत्तीसगढ़ के मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के मानदेय की मांग की थी।

इसी प्रकार राष्ट्रीय हज कमेटी की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने छत्तीसगढ़ से जाने वाले हाजियों को अधिक राशि लग रही है, उसे कम करने की मांग की गई थी। 

श्री खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से ही हज के यात्रा करने वाले नागरिकों का छत्तीसगढ़ सरकार विशेष ध्यान देती है।  जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news