राजनांदगांव

खेलों को बढ़ावा दे रही भूपेश सरकार, हर वर्ग को मिल रहा मौका - जितेंद्र
05-Jun-2023 4:49 PM
खेलों को बढ़ावा दे रही भूपेश सरकार, हर वर्ग को मिल रहा मौका - जितेंद्र

 कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए युवा आयोग अध्यक्ष 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून।
ग्राम कुम्हालोरी में न्यू स्टार कबड्डी क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। 

 यहां युवाओं को प्रोत्साहित करते उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। यह शरीर और मन को साधे रखने की एक साधना ही है।
 21वीं सदी की जीवनशैली में स्वास्थ्य के लिहाज से ये योग की तरह ही है। जिसके कई फायदे हैं। अब तो हमारी सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में नवाचार कर रही है। युवा आयोग अध्यक्ष का आयोजन समिति व ग्राम के युवाओं ने स्वागत किया। यहां मौजूद वरिष्ठ नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। 

अध्यक्ष श्री मुदलियार ने सभी का अभिवादन करते आयोजकों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत के गांवों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जो गांवों से निकले और पूरे विश्व में देश का नाम रौशन किया। युवाओं के इन प्रयासों को बढ़ावा मिलना चाहिए। 

श्री मुदलियार ने कहा कि अब हमारे पारंपरिक खेलों को भी मंच मिलने लगा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत कर हर उम्र वर्ग के लोगों को इससे जोडक़र नवाचार स्थापित किया है।

पहले ही सत्र में प्रदेश के हजारों-हजार महिला-पुरुष, युवा, बच्चों ने इस खेल में हिस्सा लिया। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि खेलों को स्वास्थ्य के लिहाज से भी प्राथमिकता देनी चाहिए। 

मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री मुदलियार ने विजेता टीमों को पुरस्कार बांटा। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित भी किया। 
इस दौरान ग्राम सरपंच भूषण निषाद, थानूराम पटेल, सावतराम पटेल, दवेंद्र साहू, लोकेश्वर पटेल, राहुल पटेल सहित आयोजक समिति न्यू स्टार कबड्डी क्लब के सदस्य व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news