महासमुन्द

कांग्रेस की बैठक में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर जोर
06-Jun-2023 4:56 PM
कांग्रेस की बैठक में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6जून। तुमगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में होने वाले उपचुनाव को लेकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में कांग्रेस की हुई बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव की भी तैयारी में जुटने का आव्हान किया गया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बूथ स्तर पर संगठन की और मजबूती पर जोर दिया।

पिछले दिनों नगर पंचायत तुमगांव में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में तुमगांव जोन की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड पांच में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमें रणनीति बनाते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बूथ स्तर पर संगठन की और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बूथ सशक्तिकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आव्हान करते हुए कहा कि वे एकजुटता के साथ संगठन की मजबूती को लेकर प्रयास करें और सरकार की योजनाओंए नीतियों को जन.जन तक पहुंचाने में योगदान दें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, विजय बांधे, सुनील शर्मा, नजरूद्धीन भाटी, ओम प्रकाश यादव, कपिल साहू, हर्ष शर्मा, धर्मेंद्र धीवर, शैलेंद्र सेन, शिव यादव, रामकिशोर अहिरवार, कमलेश अजगले, सलीम भाटी, राजेश चंद्राकर, मानिक साहू, मयंक तिवारी, सिद्धांत साहू, गोदावरी महोबिया, रामशिला धीवर,ममता चंद्राकर, गिरजा धीवर, कीर्ति पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान

अछोला सेक्टर की ओर से माता महामाया मंदिर के प्रांगण में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप सेे योगेश यादव, मोहन लाल यादव, धनेश्वर साहू, ब्यासरायण साहू, चुन्नू साहू, केवल रेला, शुभम चतुर्वेदी, संतोष साहू, उदय राम ध्रुव, जोबा से देव सिंह यादव, उदयराम ध्रुव, राजकुमार ठाकुर, गढ़सिवनी से सरपंच जयश्री दास, कमलेश सोनकर, गेंदलाल साहू, शंकर लाल साहू आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news