बीजापुर

हड़ताल का 23वां दिन, अब अधिवक्ता संघ भी उतरा पटवारियों के समर्थन में
06-Jun-2023 7:32 PM
हड़ताल का 23वां दिन, अब अधिवक्ता  संघ भी उतरा पटवारियों के समर्थन में

संघ ने कहा सरकार जल्द मांगे पूरी करें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 6 जून।
तेईस दिनों से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियों के समर्थन में अब बीजापुर बार संघ भी उतर आया हैं। अधिवक्ताओं ने पटवारियों के धरना स्थल में पहुंच कर उन्हें अपना समर्थन देते हुए सरकार से पटवारियों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। 

ज्ञात हो कि प्रदेश में पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 15 मई से चल रहा है। हड़ताल के आज 23वें दिन बीजापुर के धरना स्थल पर बार संघ के अधिवक्ताओं ने आकर पटवारियों की मांगों का समर्थन करते हुए उनके साथ नारे लगाए एवं सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। 

बार संघ ने सभी मांगों को जायज बताते हुए सरकार से मांगे जल्द मांगें पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि न्यायालय से संबंधित बहुत सारे प्रकरण हैं। जिन पर पेशियां लंबित है। पटवारियों का प्रतिवेदन नहीं आने की वजह से उन पर फैसले लटके हुए हैं । ऐसे तमाम मुद्दों पर वकीलों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि पटवारी प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है । अभी स्कूली बच्चों का एडमिशन का समय है। जिसमें उन्हें जाति आय निवास की आवश्यकता होती है। 

किसानों की बात करें तो खाद बीज ऋण नामांतरण, बंटवारा , सीमांकन, रजिस्ट्री या प्रशासनिक कार्य हो वे सभी काम इनके हड़ताल में जाने की वजह से लटके हुए हैं। आम जनता परेशान हैं। सभी का काम रुका हुआ है। ऐसे में शासन को चाहिए कि पटवारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें। बहुत से पटवारी 30 साल से एक ही पद पर पदस्थ हैं। उनका प्रमोशन लंबित है। पटवारियों को ऑनलाइन कार्य के बदले में किसी भी तरह के संसाधन उपलब्ध न कराना शासन की कमजोरी है। अतिरिक्त हल्के के रूप में उन्हें जो मानदेय दिया जाता है 250 वह भी कम है। पटवारी का काम केवल 8 घंटे में खत्म नहीं होता। वह 24 घंटे काम के लिए तैनात रहते हैं। रैलियां, धरना प्रदर्शन, बाढ़ आपदा, प्रोटोकाल, आदि में अपने मूल कार्य के अलावा सेवाएं ली जाती है। जिसके बदले में 2400 ग्रेड पे दिया जाता है। वह भी कम है, इसलिए पटवारियों की 8 मांगे पूरी तरह से जायज है। शासन उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। उक्त बातें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पी वेणुगोपाल राव, सचिव शेख सलीम पाशा, लक्ष्मीनारायण गोटा, और सूर्यनारायण रेड्डी ने अपने उद्बोधन में कही। 

इस अवसर पर बार संघ बीजापुर के अधिवक्तागण सल्लूर वेंकटी, रामदास कश्यप, ईश्वरी झाड़ी एवं सैफ अली खान आदि ने पटवारियों की हड़ताल में सम्मिलित होकर उनका समर्थन किया। 

वरिष्ठ पटवारी एवं संघ के सरंक्षक शंकर लाल कतलाम ने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बार संघ के अध्यक्ष को सौंपा और समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news