बलौदा बाजार

कांग्रेस सरकार में विकास व निर्माण कार्य बाधित-शिवरतन
07-Jun-2023 7:09 PM
 कांग्रेस सरकार में विकास व निर्माण कार्य बाधित-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 जून। नगर के विश्रामगृह के बाजू से दूरभाष आफिस होकर पल्टन होटल वाले के घर से बहुद्देश्यीय हाई स्कूल तक, जीवनमल अस्पताल से डॉ आडिल जी के पुराने घर के चौक तक, शीतला माता मंदिर से कल्याण क्लब तक ,दूरभाष कार्यालय से गोपाल गौशाला तक लाखों की लागत से होने वाले डामर सडक़ नवीनीकरण कार्य के लिए उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने भूमिपूजन किया।

शिवरतन शर्मा ने राज्य सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को पूरी तरह से असफल करार दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विकास व निर्माण के काम बंद हो गए हैं। शहरी क्षेत्रों हो या ग्रामीण क्षेत्रों सभी जगह विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े है, जो भी कार्य हो रहे है वो केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राशि से करवाये जा रहे है।

शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के कार्यकाल में चोरी, डकैती, जुआ, सट्टा, मर्डर ये छत्तीसगढ़ की पहचान बन गया है।

विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस शासित नगर पालिका पर तंज कसते हुए कहा कि भाटापारा नगर में जनता के हितों के लिए एक भी कार्य नहीं किये गए है जिनसे जनता को लाभ प्राप्त हो। उनके मूल भूत सुविधा जिनका पालिका प्रशासन को टैक्स देती है वो कार्य तक सही तरीके से क्रियान्वित नहीं हो रहे है।

ना सफाई, ना पानी, ना उचित बिजली व्यवस्था, ना ही सडक़,ना नाली, कुछ भी काम नगर में अब तक नहीं हुए है। नगर के बड़े-बड़े नालों की सफाई व्यस्त तक अब तक नहीं की गई है जिसका सामना नगर की जनता को बारिश में करना होगा।

 इस अवसर पर राकेश तिवारी जिला महामंत्री, सुनील यदु जिलाध्यक्ष भाजयूमो, राजा कामननीं उपाध्यक्ष शहर मंडल,पवन यादव, दिलीप यादव, अनिल चेलक, अभिषेक दास, सतीश साहू, चिंटू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news