बलौदा बाजार

लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थापना दिवस समारोह
07-Jun-2023 7:13 PM
लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थापना दिवस समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 जून। आयोजन आधार होतें है संदेश प्रसार का इन्ही उद्देश्यों के तहत आयोजनो की संकल्पना रची जाती है, सरयू साहित्य परिषद द्वारा होने वाले आयोजन भी समाज उपयोगी संदेशों की कड़ी है, सबके राम सबमें राम की, अवधारणा से संचालित हो रहे मानस गान आख्यान के आयोजन में इस बार दिव्यता की एक और कड़ी जुड़ती हुई प्रतीत हुई।

प्रत्येक रविवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे 16अप्रैल से सरयू साहित्य परिषद द्वारा आयोजित हो रहे मानस गान एवं आख्यान का आयोजन। इस बार अपने वृहद स्वरुप में नजर आया, क्योकि 4जून मंदिर के स्थापना दिवस के मद्देनजर परम आस्था से जुड़े इस स्थल में लोगों की उत्साह पूर्ण भागीदारी के साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, क्योंकि सभी की भावना इस ऐतिहासिक दिवस में साक्षी बनने के तहत अपनी भागीदारी एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने की नजर आयी।

मानस गान एवं आख्यान के इस सप्ताह की कड़ी संपूर्ण होने के पश्चात आरती पूजन किया गया,उसके उपरांत पं दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में आयोजित मंदिर स्थापना दिवस समारोह की कड़ी प्रारंभ हुई,जिसके तहत उपस्थितजनों को पंगत पद्धति से भोजन प्रसादी वितरित किया गया,जिसमें सभी की उत्साह पूर्ण भागीदारी नजर आई एवं एक पारिवारिक माहौल निर्मित होता हुआ प्रतीत हुआ।

आयोजन की महत्वपूर्ण बानगी एवं बड़ी संख्या में भागीदारी के चलते यह भव्य आयोजन दिव्यता का कीर्तिमान स्थापित करता हुआ प्रतीत हुआ। आयोजन में प्रमुख रूप से कन्हैयाधर दीवान, मनोहर यादव,दिनेश शर्मा,प्रकाश तिवारी,विनोद शर्मा,केशव राम साहू, गीताराम साहू,आंचल नामदेव, शीला नामदेव, शैलेन्द्री कश्यप,प्रीति शर्मा, मनोरमा नेताम, गीता देवांगन, लकीता देवांगन आदि की अहम भागीदारी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news