राजनांदगांव

जनचौपाल में जमीन विवाद को सुलझाया
08-Jun-2023 5:51 PM
जनचौपाल में जमीन विवाद को सुलझाया

शासकीय जमीन को घेरकर मकान बनाने का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जून। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने जन चौपाल लगाकर मौके पर समस्या का निराकरण किया। जनचौपाल में जमीन विवाद का मौके पर त्वरित समाधान हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार 5 जून को आवेदक गिरधारी वमा व चंदूलाल वर्मा सहित अन्य 8 ग्रामीणों ने शिकायत दिया था कि ग्राम कोटरा में आवेदक के घर के सामने बोधन वर्मा शासकीय जमीन को घेरकर अपना घर बना रहा है। इसके लिए कालम गड्डा खोद दिया है। जिससे 10 परिवारों का आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते मामले की संवेदनशीलता को देखते थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे को मामले की तत्काल जांच कर त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया।

 इस पर 5 जून को ही ग्राम कोटरा में मौके पर जनचौपाल लगाकर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में आवेदक एवं अनावेदक दोनों पक्षों से जमीन समस्या के बारे में संवाद किया गया।

मौके पर पुलिस एवं ग्रामीणों की समझाइस से प्रभावित होकर आम रास्ता की परिस्थिति एवं आमजन की निस्तारी को देखते बोधन वर्मा द्वारा आमजनों के रास्ता के लिए आवश्यक जमीन को तत्काल चिन्हित कर स्वेछा से छोड़ा गया और रास्ता को छोडक़र घर बनाने निर्णय लिया गया। वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में छुईखदान पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मौके पर जमीन संबंधित विवाद का निराकरण किया गया। जिससे दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने से ग्राम में शांति का माहौल व्याप्त हुआ। साथ ही पुलिस ने ग्रामवासियों से जमीन संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद होने की स्थिति में स्वयं आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करने विवाद का निराकरण नियमानुसार करने आग्रह किया।

मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, सउनि सुरेश वर्मा, आर. दिलीप निषाद, कुलेश्वर साहू, शीतल यादव, कोटरा सरपंच पति तोकेश वर्मा, ग्राम पटेल सहित लगभग 40 ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news