राजनांदगांव

चार दुकान व दो रेस्टोरेंट की नीलामी से निगम को मिली लाखों की आय
08-Jun-2023 5:52 PM
चार दुकान व दो रेस्टोरेंट की नीलामी  से निगम को मिली लाखों की आय

 शेष दुकानों की होगी अतिशीघ्र नीलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जून। निगम स्वामित्व की मोती तालाब के पास भूतल एवं प्रथम तल में कुल 13 दुकानें एवं प्रथम तल में रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है।  नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर निगम की राजस्व आय में वृद्धि करने उक्त दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया की गई। टाउन हाल में बुधवार को  कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके की उपस्थिति में खुली नीलामी की गयी। नीलामी में 4 दुकानों एवं 2 रेस्टोरेंट की नीलामी से 88 लाख 23 हजार 786 रुपए की निगम को आय हुई।

राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर ने बताया कि नगर निगम द्वारा निगम स्वामित्व की मोती तालाब के पास भूतल एवं प्रथम तल में कुल 13 दुकानें एवं प्रथम तल में रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया। जिसकी नीलामी हेतु प्रक्रिया की गयी। प्रक्रिया के तहत 17 मई से 1 जून तक 500 रुपए आवेदन शुक्ल जमा कर आवेदन फार्म दिया गया। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित अमानती राशि प्रति दुकान बंैक ड्राप्ट लेकर आवेदन जमा किया गया। नीलामी में 4 दुकानों एवं 2 रेस्टोरेंट के लिए खुली बोली प्राप्त हुई। जिसमें नया बस स्टैंड मोती तालाब दुकान क्र.  जी-1 के लिए उच्चतम बोली बलविंदर कौर की 21 लाख 72 हजार रुपए प्राप्त हुई। इसी प्रकार दुकान क्र. जी-7 के लिए अमित शर्मा की 19 लाख 5 हजार रुपए बोली प्राप्त हुई। साथ ही प्रतिक्षा बस स्टैंड की दुकान क्र.  जी-10 के लिए दिनेश पतौटी की 3 लाख 71 हजार रुपए व दुकान क्र. जी-12 के लिए संतोष नेताम की 3 लाख 75 हजार रुपए तथा दुकान क्र. आर-1 (रेस्टोरेंट) के लिए रसीद अहमद खान की 19 लाख 99 हजार 786 रुपए और दुकान क्र. आर-2 (रेस्टोरेंट)  के लिए पायल अग्रवाल की 20 लाख 1 हजार रुपए उच्चतम बोली प्राप्त हुई।

इस प्रकार 4 दुकानों व 2 रेस्टोरेंट की नीलामी से 88 लाख 23 हजार 786 रुपए की आय निगम को हुई। शेष दुकानों की नीलामी भी अतिशीघ्र की जाएगी। नीलामी अवसर पर राजस्व अमला व बोलीकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news