राजनांदगांव

मतदान केन्द्रों में रहे आवश्यक बुनियादी सुविधाएं
08-Jun-2023 5:53 PM
मतदान केन्द्रों में रहे आवश्यक बुनियादी सुविधाएं

 जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कैलेंडर के संबंध में की गई चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 08 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, पेयजल, फर्नीचर एवं बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्ययोजना अनुसार कार्य किया जाना है। इसके लिए मतदान केन्द्रों में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में चर्चा की गई।

उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बलों की ड्यूटी लगाने कहा। मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं काटने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक युवाओं को जोड़ते मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को गति देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने सभी मुस्तैदी से कार्य करेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनाती के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने मतदान दलों के लिए बस की व्यवस्था, रूट चार्ट, ईवीएम परिवहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कैलेंडर के संबंध में चर्चा की।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान अवैध शराब परिवहन करने वालों पर का कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने  पुलिस बल मुस्तैदी से कार्य करेंगे। उन्होंने ईव्हीएम परिवहन के दौरान तथा निर्वाचन सामग्री ले जाते समय पुलिस बलों की ड्यूटी लगाने कहा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में किए जा रहे आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हंै। जिनमें  डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, डोंगरगांव-76 एवं खुज्जी-77 शामिल है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 77 हजार 938 है। जिसमें पुरूष मतदाता 3 लाख 38 हजार 765, महिला मतदाता 3 लाख 39 हजार 165 तथा अन्य मतदाता 8 हैं। जिले में कुल 835 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से शहरी क्षेत्रों में 170, ग्रामीण क्षेत्रों में 665 मतदान केन्द्र हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 5 हजार 922 दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के 5 हजार 392 मतदाता हैं। जिले में संगवारी मतदान केन्द्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने ईवीएम एवं वीवपैट की उपलब्धता एवं स्टोरेज के संबंध में जानकारी दी। मानव प्रबंधन अंतर्गत ईआरओ या आरओ, एआरओ, एईआरओ के पदों के संबंध में बताया। उन्होंने निर्वाचन कार्य योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news